ETV Bharat / state

दबंगों की फायरिंग से लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस - haldwani police

हल्द्वानी में चर्च कंपाउंड में रविवार की रात अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग की. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

firing-video-viral
फायरिंग
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 12:32 PM IST

हल्द्वानी: शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. अपराधी लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस के सभी सुरक्षा दावे फेल साबित हो रहे हैं. ताजा मामला शहर के मुख्य चौराहे डीएम कैंप के सामने चर्च कंपाउंड परिसर का है. जहां अपराधियों ने रात के अंधेरे में खुलेआम फायरिंग की, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. वहीं ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

दबंगों की फायरिंग से लोगों में दहशत.

बता दें कि, 10 जनवरी को डीएम कैंप के सामने चर्च कंपाउंड परिसर में फायरिंग की गई. जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यहीं नहीं फायरिंग करते हुए युवक साफ सीसीटीवी कैमरे में देखे जा सकते हैं. लिहाजा इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और पुलिस को इस बारे में जानकारी तक नहीं है.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि यह घटना उनके प्रकाश में नहीं हैं. हालांकि वीडियो देखने के बाद एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और अगर यह घटना सही साबित होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि डीएम कैंप के पास इस तरह खुलेआम गोली चलाने की घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की रात गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं.

पढ़ें: देवप्रयाग के तीर्थ पुरोहितों की मांग, मकर संक्रांति स्नान पर लगी रोक हटे

मंगलवार को वीडियो सामने आने के बाद चर्च कंपाउंड के स्थानीय लोग भी सामने आए हैं और उन्होंने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में सामूहिक रूप से तहरीर देते हुए वीडियो में सामने आए कुछ दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से तहरीर देते हुए कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व समय-समय पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं और जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

हल्द्वानी: शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. अपराधी लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस के सभी सुरक्षा दावे फेल साबित हो रहे हैं. ताजा मामला शहर के मुख्य चौराहे डीएम कैंप के सामने चर्च कंपाउंड परिसर का है. जहां अपराधियों ने रात के अंधेरे में खुलेआम फायरिंग की, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. वहीं ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

दबंगों की फायरिंग से लोगों में दहशत.

बता दें कि, 10 जनवरी को डीएम कैंप के सामने चर्च कंपाउंड परिसर में फायरिंग की गई. जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यहीं नहीं फायरिंग करते हुए युवक साफ सीसीटीवी कैमरे में देखे जा सकते हैं. लिहाजा इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और पुलिस को इस बारे में जानकारी तक नहीं है.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि यह घटना उनके प्रकाश में नहीं हैं. हालांकि वीडियो देखने के बाद एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और अगर यह घटना सही साबित होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि डीएम कैंप के पास इस तरह खुलेआम गोली चलाने की घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की रात गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं.

पढ़ें: देवप्रयाग के तीर्थ पुरोहितों की मांग, मकर संक्रांति स्नान पर लगी रोक हटे

मंगलवार को वीडियो सामने आने के बाद चर्च कंपाउंड के स्थानीय लोग भी सामने आए हैं और उन्होंने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में सामूहिक रूप से तहरीर देते हुए वीडियो में सामने आए कुछ दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से तहरीर देते हुए कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व समय-समय पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं और जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.