ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की पुलिस ने वापस दिलाई रकम - साइबर ठगी

हल्द्वानी साइबर सेल की टीम ने तीन लोगों से की गई ऑनलाइन ठगी के 1,11500 रुपये लौटाने में कामयाबी हासिल की है.

haldwani police
हल्द्वानी पुलिस
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:20 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, लेकिन साइबर सेल की टीम भी तत्परता के साथ ठगी के रुपये वापस करवा रही है. हल्द्वानी में भी साइबर सेल की टीम ने ठगों के खाते को लॉककर पीड़ितों से ठगे गए 1,11500 रुपये लौटाए हैं. ठगों ने ये रकम तीन लोगों के खाते से उड़ाई थी.

हल्द्वानी साइबर सेल प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि बीती 28 मई को लालकुआं निवासी वैशाली दुर्गापाल से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ₹40000 की ठगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने ठगों का खाता लॉक करने के बाद जिसमें ₹17500 वापस लौटाने का काम किया गया है. इसके अलावा लामाचौड़ निवासी धीरज सिंह रावत ने भी 5 अप्रैल को ₹70000 की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद टीम ने खाते को लॉक कर पूरे पैसे लौटाए हैं.

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया की हसीना ने दी दगा, 'पायल' भी मिली नहीं और बाइक भी लुटा दी

इसके अलावा ठगों ने बीते 24 मई को रामपुर रोड स्थित मोहित कांडपाल से मोबाइल सिम पोर्ट करने के नाम पर ₹50000 की ठगी की थी. जिस पर टीम ने ठगों के खाता सीज कर आगे की कार्रवाई कर ₹24000 लौटाने का काम किया गया है. साइबर क्राइम प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर लोग सतर्क रहें और उनके साथ ठगी होने स्थिति में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ेंः 360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

मारपीट मामले ट्रक चालक ने थाने में दी तहरीर

हल्द्वानी कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेलबाबा मंदिर के पास जिला पंचायत के बैरियर पर तहबाजारी के नाम पर ट्रक चालक से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. ज्यादा वसूली का ट्रक चालक की ओर से जब विरोध किया गया तो जिला पंचायत ठेका कर्मियों ने चालक के साथ मारपीट कर दी. पूरे मामले में ट्रक चालक ने टीपी नगर पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है.

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर अफजलगढ़ निवासी चालक नरेंद्र कुमार ने टीपी नगर चौकी पुलिस से तहरीर देते हुए कहा है कि शुक्रवार सुबह राजस्थान से सामान लेकर हल्द्वानी आ रहा था. बेलबाबा मंदिर के पास वन विभाग के बैरियर पर जिला पंचायत कर्मियों ने ट्रक रोककर सौ रुपये की पर्ची कटाई, लेकिन कर्मियों ने ₹100 के बजाए उसे ₹200 रुपये की मांग की. जिसका उसने विरोध किया तो जिला पंचायत कर्मी ने पहले उसके साथ गाली गलौजी की फिर उसे मारपीटा.

हल्द्वानीः नैनीताल जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, लेकिन साइबर सेल की टीम भी तत्परता के साथ ठगी के रुपये वापस करवा रही है. हल्द्वानी में भी साइबर सेल की टीम ने ठगों के खाते को लॉककर पीड़ितों से ठगे गए 1,11500 रुपये लौटाए हैं. ठगों ने ये रकम तीन लोगों के खाते से उड़ाई थी.

हल्द्वानी साइबर सेल प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि बीती 28 मई को लालकुआं निवासी वैशाली दुर्गापाल से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ₹40000 की ठगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने ठगों का खाता लॉक करने के बाद जिसमें ₹17500 वापस लौटाने का काम किया गया है. इसके अलावा लामाचौड़ निवासी धीरज सिंह रावत ने भी 5 अप्रैल को ₹70000 की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद टीम ने खाते को लॉक कर पूरे पैसे लौटाए हैं.

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया की हसीना ने दी दगा, 'पायल' भी मिली नहीं और बाइक भी लुटा दी

इसके अलावा ठगों ने बीते 24 मई को रामपुर रोड स्थित मोहित कांडपाल से मोबाइल सिम पोर्ट करने के नाम पर ₹50000 की ठगी की थी. जिस पर टीम ने ठगों के खाता सीज कर आगे की कार्रवाई कर ₹24000 लौटाने का काम किया गया है. साइबर क्राइम प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर लोग सतर्क रहें और उनके साथ ठगी होने स्थिति में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ेंः 360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

मारपीट मामले ट्रक चालक ने थाने में दी तहरीर

हल्द्वानी कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेलबाबा मंदिर के पास जिला पंचायत के बैरियर पर तहबाजारी के नाम पर ट्रक चालक से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. ज्यादा वसूली का ट्रक चालक की ओर से जब विरोध किया गया तो जिला पंचायत ठेका कर्मियों ने चालक के साथ मारपीट कर दी. पूरे मामले में ट्रक चालक ने टीपी नगर पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है.

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर अफजलगढ़ निवासी चालक नरेंद्र कुमार ने टीपी नगर चौकी पुलिस से तहरीर देते हुए कहा है कि शुक्रवार सुबह राजस्थान से सामान लेकर हल्द्वानी आ रहा था. बेलबाबा मंदिर के पास वन विभाग के बैरियर पर जिला पंचायत कर्मियों ने ट्रक रोककर सौ रुपये की पर्ची कटाई, लेकिन कर्मियों ने ₹100 के बजाए उसे ₹200 रुपये की मांग की. जिसका उसने विरोध किया तो जिला पंचायत कर्मी ने पहले उसके साथ गाली गलौजी की फिर उसे मारपीटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.