हल्द्वानीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम से दो दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे का कांग्रेसियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन करने पहुंचे. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स धरना स्थल पर पहुंचकर सीएम का पुतला छीन ले गई. इस बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सरकार के दबाव में पुलिस पर काम करने का आरोप लगाया.
वहीं, कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने सीएम के दौरे का विरोध करते हुए हल्द्वानी के बुद्ध पार्क स्थित अनुमन्य धरना स्थल पर पहुंच मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश की. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स पहुंची और पुतले को छीनकर अपने साथ ले गई. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र का आज से दो दिवसीय हल्द्वानी दौरा, UOU के भवन का करेंगे लोकार्पण
वहीं कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के चार साल हो चुके हैं. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा हल्द्वानी में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है. वहीं हल्द्वानी पुलिस सरकार के दबाव में काम करते हुए अनुमन्य धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने से भी रोक रही है. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई. वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुतला दहन को रोका गया है.