हल्द्वानी: बारिश का सीजन शुरू होने वाला है. आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से इंतजाम करने शुरू कर दिये हैं. प्रशासन ने गोला नदी पार श्रीलंका टापू गांव में अस्थाई हेलीपैड की निर्माण करने का फैसला किया है, जिससे आपदा के दौरान लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके. इसके साथ ही पहाड़ों पर लैंडस्लाइड के संभावित जगहों पर जेसीबी रखी गईं है, ताकि मलबे से पटी सड़कों को समय से खोला जा सके.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने श्रीलंका टापू गांव पहुंच कर अस्थाई हेलीपैड की संभावित जगह को चिन्हित कर लिया है. उन्होंने बताया कि अस्थाई हेलीपैड बनने से आपदा के समय यहां फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके.
पढे़ं- CM के ओएसडी समेत कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की फेसबुक आईडी हैक, बदल गए प्रोफाइल के नाम
बता दें, हल्द्वानी से 30 किलोमीटर दूर स्थित श्रीलंका टापू गांव गोला नदी के बीचों-बीच स्थित है. इस गांव में करीब 40 परिवार निवास करते हैं. बरसात के दौरान गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने अस्थाई हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया है.