रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों के संचालन की अनुमति नहीं मिलने पर कुछ संचालकों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों के संचालन का परमिट संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा बैठक में स्वीकृत किया जाता है. उनकी जिप्सियों को भी परमिट मिल चुका है, बावजूद इसके कॉर्बेट प्रशासन उनकी जिप्सियों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लिए रजिस्ट्रर नहीं कर रहे हैं.
जिप्सी संचालक शीलपेन्द्र बंसल ने कहा कि वे लोग कई सालों से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों के संचालन को लेकर अप्लाई कर रहे थे, जिसे पिछले साल आरटीओ ने स्वीकृति दे दी थी. इसके बाद जिप्सियों संचालकों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर 'चूहा', एक और साथी भी हुआ गिरफ्तार
शीलपेन्द्र बंसल का आरोप है कि कॉर्बेट प्रशासन आवेदन करने के 6 महीने बाद भी जिप्सियों का संचालन करने की अनुमति नहीं दे रहा है. ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों को आरोप है कि डायरेक्टर और वार्डन उन्हें गुमराह कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कॉर्बेट प्रशासन ने यदि उनकी मांगे नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.