नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब जयमाला के दौरान दूल्हे को किसी ने गोली मार दी. गोली सीधे दूल्हे के पीठ में लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजन तत्काल दूल्हे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है.
ये पूरा मामला नैनीताल जिले के सुनकोट गांव का है. हालांकि अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि दूल्हे को गोली किसने मारी. जानकारी के मुताबिक चंपावत के देवीधुरा निवासी दीवान सिंह लमगड़िया के छोटे बेटे विजय की बारात सुनकोट आई थी. शादी के सभी कार्यक्रम चल रहे थे.
पढ़ें- बेइज्जती का बदला लेने के लिए पार्षद ऑफिस पर चलाई गोलियां, दो गिरफ्तार
वहीं, स्टेज पर जयमाला की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक एक गोली विजय की पीठ में आकर लगी और वो नीचे गिर गया. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिजन तत्काल विजय को लेकर पास के सरकारी हॉस्पिटल में गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विजय को हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया.
ग्राम प्रधान दिनेश बोरा ने बताया कि गोली किसने चलाई इसका पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना राजस्व एवं नैनीताल पुलिस को दे दी है. गांव नैनीताल मुक्तेश्वर पुलिस चौकी से करीब 80 किमी दूर होने के चलते पुलिस अभी तक घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी है.