हल्द्वानी: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जोश देखा जा रहा है. भाजपा जहां जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है तो वहीं शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी अब उत्तराखंड के लोक पर्व उत्तरायणी से लेकर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक जगह-जगह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है.
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों पर लोक सांस्कृतिक प्रतीक पारंपरिक उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से और अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी तक जिले में सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक जिले में हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा. सांस्कृतिक उत्सव मनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास एवं जिला पर्यटन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्रतिष्ठा के लिए तैयार उत्तराखंड, दिन में होली तो रात में मनेगी दिवाली, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि उत्तरायणी पर्व (पारंपरिक एवं पौराणिक मेला उत्सवों और पर्वों) को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. हमारी वैभवशाली परंपराओं का प्रतीक है जिसे संजोए रखना प्रत्येक जनपदवासी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जनपद में विकासखंड स्तर पर समितियों का गठन कर धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा एवं झांकियों का आयोजन किया जाए. साथ ही महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, सभी नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, विकासखंडों एवं स्वयं सहायता समूहों के द्वारा जिले के सभी मंदिरों, देवालयों एवं समस्त नदी किनारे घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि जिले के समस्त मंदिरों, देवालयों एवं घाटों में दीपोत्सव एवं आरती, भजन कीर्तन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.