ETV Bharat / state

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल बोले, तीन दिन की जगह 10 दिन चले सत्र - पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र को तीन दिन के बजाय 10 दिन किया जाना चाहिए, तभी ठीक से चर्चा हो पाएगी. उनका कहना है कि जब तक हाउस एक हफ्ते का नहीं होता है, जब तक उसमें सारी चर्चाएं नहीं हो पाती हैं.

Haldwani Latest News
आगामी विधानसभा सत्र
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:11 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र को तीन दिन के बजाय 10 दिन किया जाना चाहिए. उनका मानना है कि निरंकुश नौकरशाही पर भी सरकार का कोई दबाव नहीं है. लिहाजा, सत्र के चलते अधिकारी सचेत रहते हैं. ऐसे में सत्र की अवधि तीन दिन से बढ़ाकर 10 दिन तक किया जाए, तभी ठीक से चर्चा हो पाएगी.

तीन दिन की जगह 10 दिन चले सत्र- कुंजवाल

गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि कांग्रेसी मंत्री मंडल दल की बैठक 21 सितंबर को आयोजित होगी, उस में निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह जनता के मुद्दे को सदन में उठाने हैं. इस बार सबसे बड़ा मुद्दा कोरोना काल में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार का है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था कैसी है, यह पूरे प्रदेश को पता चल गया है.

पढ़ें- भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने तैयार कीं बोफोर्स तोपें

कुंजवाल का कहना है कि महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल जवाब किए जाएंगे. इसके अलावा सत्र किस तरह चलेगा यह भी जब कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी. उसमें तय कर लिया जाएगा और कांग्रेस की डिमांड रहेगी कि सत्र तीन दिन के बजाय 10 दिन तक चलाया जाए.

हल्द्वानी: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र को तीन दिन के बजाय 10 दिन किया जाना चाहिए. उनका मानना है कि निरंकुश नौकरशाही पर भी सरकार का कोई दबाव नहीं है. लिहाजा, सत्र के चलते अधिकारी सचेत रहते हैं. ऐसे में सत्र की अवधि तीन दिन से बढ़ाकर 10 दिन तक किया जाए, तभी ठीक से चर्चा हो पाएगी.

तीन दिन की जगह 10 दिन चले सत्र- कुंजवाल

गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि कांग्रेसी मंत्री मंडल दल की बैठक 21 सितंबर को आयोजित होगी, उस में निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह जनता के मुद्दे को सदन में उठाने हैं. इस बार सबसे बड़ा मुद्दा कोरोना काल में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार का है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था कैसी है, यह पूरे प्रदेश को पता चल गया है.

पढ़ें- भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने तैयार कीं बोफोर्स तोपें

कुंजवाल का कहना है कि महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल जवाब किए जाएंगे. इसके अलावा सत्र किस तरह चलेगा यह भी जब कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी. उसमें तय कर लिया जाएगा और कांग्रेस की डिमांड रहेगी कि सत्र तीन दिन के बजाय 10 दिन तक चलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.