देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भारी सुरक्षा के बीच मसूरी सवॉय होटल पहुंची थी. यहां पौधारोपण के बाद वे वापस देहरादून के लिए रवाना हो गईं. इससे पूर्व उन्होंने सवॉय होटल में पौधारोपण किया. साथ ही पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी से पौधारोपण की अपील की.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वह मसूरी अपने परिवार के साथ घूमने आई थी. उन्होंने कहा विहंगम पहाड़ियों और हिमालय के अद्भुत नजारे के बीच बस मसूरी पर्यटकों के लिए हमेशा से ही बेहद आकर्षक स्थान रहा है. यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक का आगमन होता है तो इससे पलायन पर भी रोक लगेगी. साथ ही प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूती होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली : कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 की मौत, 10 घायल
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को एक साथ होकर कदम उठाने होंगे. जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके. साथ ही देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण और जल संरक्षण की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.