रामनगर: ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में पानी की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गई है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने 'हर घर नल का जल योजना' शुरू कर दी है. हर घर में पानी पहुंचाने की इस योजना के लिए जल संस्थान इन दिनों कार्य योजना तैयार करने में जुटा है. बता दें, केंद्र सरकार 2024 तक हर घर में पेयजल कनेक्शन देना चाहती है.
केंद्र सरकार हर घर-नल का जल योजना के तहत 2024 तक हर घर में पानी पहुंचाना चाहती है. वहीं, रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई इलाके ऐसे हैं, जहां पेयजल समस्या बनी रहती है. इसके अलावा कई लोगों के पास घर में पानी के लिए नल तक नहीं है. उन्हें ट्यूबवेल या अन्य स्रोतों से पानी भरना पड़ता है. गांव में इसी समस्या को देखते केंद्र सरकार ने ये योजना शुरू की है.
पढ़ें- प्रतिबंधित दवा बेचने वाले तीन गिफ्तार, 800 मेडिकल किट बरामद
रामनगर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि योजना के तहत जिन लोगों के घरों में नल नहीं है, उन घरों तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी.उनको पाइप लाइन का खर्चा नहीं देना होगा, सिर्फ कनेक्शन चार्ज देकर पानी कनेक्शन ले सकते हैं.