रामनगर: प्रदेश सरकार ने कोसी नदी सहित कई नदियों में 30 जून तक के लिए खनन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. जिसके बाद क्रशर एसोसिएशन अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने प्रदेश सरकार का जताया आभार है. कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते देश भर में लॉकडाउन चल रहा था. जिसके कारण नदियों में खनन का कार्य कुछ ही दिन चला था. जिसके बाद रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी ने खनन की समय सीमा बढ़ाने के लिए सरकार से गुहार लगाया था. जिसके बाद रामनगर में कोसी नदी में खनन की अनुमति मिल गयी है.
ये भी पढ़ें: वाहन स्वामियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बता दें कि रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट के आग्रह पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा केंद्र से आग्रह किया गया था कि कोसी नदी को 30 जून तक खोल दिया जाए. क्योंकि लॉकडाउन के चलते कोसी नदी में खनन कार्य सही से नहीं हो पाया था. जिसके बाद कोसी नदी को खनन कार्य के लिए खोलने की अनुमति जारी की गई है.