हरिद्वारः शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती का 2 साल तक शारीरिक शोषण (physical abuse for 2 years) किया. युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी (young man threatened to kill the girl) दी. मामला सिडकुल पुलिस के पास पहुंचा तो युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के बिजनौर जिले के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने शिकायत देकर बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है. उसकी मुलाकात अंकुर निवासी लालपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार से हुई. युवती का कहना है कि इस दौरान अंकुर ने उससे शादी करने की बात कही. जिस पर युवती ने साफ इनकार कर दिया. मगर इसके बावजूद भी आरोपी युवक उसको लगातार बहलाने-फुसलाने की कोशिश करता रहा. जिसके बाद युवती युवक के जाल में फंस गई.
ये भी पढ़ेंः संतान न होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी सलाखों के पीछे
इसके बाद आरोपी लगातार दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब युवती ने युवक से शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी दो साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. युवती ने बताया कि अब आरोपी अंकुर की 9 मई को शादी है. इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.