हल्द्वानीः फतेहपुर रेंज में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुलदार कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है. ताजा मामला मल्ला फतेहपुर गांव का है. जहां घास काटने जंगल गई किशोरी पर गुलदार ने हमला कर दिया. मौके पर मौजूद किशोरी की मां और बहन ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार से जा भिड़े और पत्थर मारकर किस तरह किशोरी की जान बचाई. लेकिन गुलदार के हमले में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सभा गुजरौड़ा के मल्ला फतेहपुर में रहने वाले महेंद्र सिंह बोरा की पत्नी सरस्वती और उनकी बेटी प्रियंका बोरा (15) व सुनीता बोरा (13) घास लेने के लिए फतेहपुर जंगल गई थी. गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में सरस्वती बोरा एक पेड़ पर चढ़कर पत्ती काट रही थी, जबकि प्रियंका और सुनीता जमीन में गिरी पत्ती को इकठ्ठा कर रही थी. तभी गुलदार ने प्रियंका पर अचानक हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: गुलदार ने किशोर को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण
वहीं, गुलदार के हमले के बाद चीख पुकार मच गई, लेकिन सुनीता ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर पत्थरों से वार करना शुरू कर दिया. मां ने भी पेड़ से कूदकर गुलदार पर पत्थरों और दरांती से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि गुलदार प्रियंका को जंगल की ओर खींचकर ले जाने लगा, लेकिन दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे गुलदार के चंगुल से बचाया.
साथ ही घायल बेटी को मां-बेटी कंधे पर लादकर जंगल से बाहर ले आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोरी को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार पहले भी कई बार लोगों पर हमला कर चुका है. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.