हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से ही युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पिता के जेल जाने के सदमे में युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है.
वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय आफरीन ने देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. युवती के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना के बाद परिजन उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को इसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवती के पिता रुस्तम और उसके एक साथी नदीम की कुछ दिन पहले क्षेत्र के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी. जिसमें पुलिस ने उसके पिता को मारपीट के मामले में जेल भेजा था. जिसके बाद से ही युवती सदमे में थी.
पढ़ें- तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां
बताया जा रहा है कि रुस्तम परिवार में इकलौता कमाने वाला था. वह टैक्सी चलाकर 7 बच्चों सहित परिवार का पालन-पोषण करता था. जेल जाने के बाद से घर की माली हालत खराब हो गई थी. वहीं, बात अगर आफरीन की करें तो वह अभी बाहरवीं में पढ़ रही थी. वनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनुस खान का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.