ETV Bharat / state

NDA लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल का डंका, 66 छात्रों ने हासिल की सफलता

Ghorakhal Sainik School in NDA Exam घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने एनडीए लिखित परीक्षा में रिकॉर्ड कायम किया है. इस बार घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के 66 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की.

Etv Bharat
NDA लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल का डंका
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 7:31 PM IST

नैनीताल: एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. प्रतिष्ठित एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के रिकॉर्ड 66 छात्रों ने सफलता हासिल की है. छात्रों की इस कामयाबी से स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर है.

नैनीताल घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल के छात्रों ने इस बार देशभर में रिकॉर्ड कायम किया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनडीए की वर्ष 2023 की परीक्षा में विद्यालय के कुल 66 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. ये संख्या भारत के सभी 33 सैनिक स्कूलों में सबसे अधिक है.बता दें नौ बार देश की प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्राफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को मिल चुकी है. इस बार भी यह ट्राफी विद्यालय के नाम होना तय है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने उन्हें अपना अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक केंद्रित रहने की सलाह दी है. प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने कहा सैनिक स्कूल का लक्ष्य देश के सशत्र बलों के लिये भावी नेतृत्व तैयार करना है.

पढ़ें- सैनिक स्कूल में एडमिशन के नाम पर फ्रॉड कॉल, अभिभावकों से मांगी जा रही रकम

बताते चलें कि नैनीताल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल देश के सर्वोत्तम सैनिक स्कूलों में से एक है. सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से 60% छात्र प्रतिवर्ष देश की विभिन्न सेनाओं के अंगों में अपना योगदान देते हैं. इसी के तहत इस साल आयोजित एनडीए लिखित परीक्षा में भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 66 छात्रों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. स्कूल के छात्रों की सफलता के बाद विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक के. एन. जोशी, एनडीए प्रभारी जी. एस. जोशी सहित सभी विद्यालय परिवार ने सभी सफल कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं.

नैनीताल: एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. प्रतिष्ठित एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के रिकॉर्ड 66 छात्रों ने सफलता हासिल की है. छात्रों की इस कामयाबी से स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर है.

नैनीताल घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल के छात्रों ने इस बार देशभर में रिकॉर्ड कायम किया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनडीए की वर्ष 2023 की परीक्षा में विद्यालय के कुल 66 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. ये संख्या भारत के सभी 33 सैनिक स्कूलों में सबसे अधिक है.बता दें नौ बार देश की प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्राफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को मिल चुकी है. इस बार भी यह ट्राफी विद्यालय के नाम होना तय है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने उन्हें अपना अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक केंद्रित रहने की सलाह दी है. प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने कहा सैनिक स्कूल का लक्ष्य देश के सशत्र बलों के लिये भावी नेतृत्व तैयार करना है.

पढ़ें- सैनिक स्कूल में एडमिशन के नाम पर फ्रॉड कॉल, अभिभावकों से मांगी जा रही रकम

बताते चलें कि नैनीताल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल देश के सर्वोत्तम सैनिक स्कूलों में से एक है. सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से 60% छात्र प्रतिवर्ष देश की विभिन्न सेनाओं के अंगों में अपना योगदान देते हैं. इसी के तहत इस साल आयोजित एनडीए लिखित परीक्षा में भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 66 छात्रों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. स्कूल के छात्रों की सफलता के बाद विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक के. एन. जोशी, एनडीए प्रभारी जी. एस. जोशी सहित सभी विद्यालय परिवार ने सभी सफल कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.