हल्द्वानी: गौला नदी से खनन करने वाले घोड़ा-बुग्गी स्वामियों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें नदी से इकट्ठा किये उप खनिज को बेचने की अनुमति दी जाए. इस मामले में उन्हें जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है. उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा खनन में लगे घोड़ा-बुग्गी स्वामियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
घोड़ा-बुग्गी स्वामियों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से सरकार को रॉयल्टी जमा कर नदी से उपखनिज की निकासी करते रहे हैं. साथ ही वह इस उप खनिज को इकट्ठा कर छोटे वाहनों के माध्यम से आगे बेचते भी रहे हैं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन और खनन विभाग द्वारा छोटे वाहनों से उप खनिज बेचने अनुमति नहीं मिल रही है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: कुंभ मेले में जंगली जानवरों की धमक को लेकर वन महकमा अलर्ट
प्रदर्शकारियों का कहना है कि अवैध खनन के नाम पर घोड़ा-बुग्गी स्वामियों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. जबकि, पहले से ही रेता बजरी में मंदी का दौर चल रहा है, लेकिन जिला प्रशासन उनकी रोजी-रोटी को छीनने पर उतारू है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन और खनन विभाग उनकी मांगों को नहीं मानता है तो घोड़ा-बुग्गी स्वामी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.