हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित एक होटल से संदिग्ध परिस्थितियों में गाजियाबाद के एक बुजुर्ग पर्यटक की मौत हो गई है. ऐसे में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल, परिजन इस मामले में अभी कुछ भी करने से बच रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा कॉलोनी गाजियाबाद निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महक पाल नैनीताल घूमने के लिए आए थे. जहां बुधवार को वह हल्द्वानी के सौरभ होटल में एक कमरा लेकर ठहरे थे. वहीं, जब देर रात तक होटल कर्मचारियों के आवाज लगाने पर भी बुजुर्ग ने जब कमरा नहीं खुला तो उन्होंने इसकी सूचना भोटिया पड़ाव पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने होटल का कमरा खोला तो देखा कि बुजुर्ग का शव बिस्तर में पड़ा है.
पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'
ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं सूचना पर मृतक के परिजन भी गाजियाबाद से हल्द्वानी पहुंच गए हैं. भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरिया का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक लग रहा है लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.