ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गौला नदी का तेजी से घट रहा जलस्तर, गर्मियों में हो सकता है जलसंकट - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में गौला नदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से लगातार कम होता जा रहा है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने जल निगम को जलापूर्ति को निर्बाध रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

haldwani
घटा गौला नदी का जल स्तर
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:44 AM IST

हल्द्वानी: राज्य सरकार जहां एक ओर पानी की सप्लाई निर्बाध करने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर गर्मियां शुरू होने से पहले ही हल्द्वानी में पेयजल की समस्या भी शुरू हो गई है. पूरा शहर पानी की सप्लाई के लिए गौला नदी और टयूबवेल पर निर्भर है, लेकिन गर्मियां शुरू होने के पहले ही इन दिनों गौला नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यहां पर जल संकट गहरा सकता है.

घटा गौला नदी का जलस्तर

हल्द्वानी के गौला नदी का जल स्तर काफी तेजी से कम हो रहा है, जिसकी वजह से इस बार मई-जून के महीने में पेयजल की समस्या हो सकती है, जिसके मद्देजनर जिलाधिकारी सविन बंसल ने गर्मियों में पेयजल किल्लत की समस्या से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके तहत उन्होंने पेयजल विभाग को अतिरिक्त बजट जारी किया है.

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि खनिज फाउंडेशन के जरिए जल संस्थान को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को ठीक करने के साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा सभी ट्यूबवेल में मोटर लगाने के साथ ही उसे दुरुस्त करने को भी निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र प्रश्नकाल: सवालों के आने का सिलसिला जारी, अभीतक 653 आए प्रश्न

उन्होंने जल विभाग को निर्देशित किया है कि जहां-जहां पेयजल की समस्या होगी वहां वाटर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाए. इसके अलावा गौला नदी के शीतला घाट तक आने वाले पानी को एकत्रित करने के लिए भी कहा गया है, जिससे नदी के पानी को इकट्ठा कर उसे ट्रीटमेंट के माध्यम से शहर को सप्लाई किया जा सके.

हल्द्वानी: राज्य सरकार जहां एक ओर पानी की सप्लाई निर्बाध करने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर गर्मियां शुरू होने से पहले ही हल्द्वानी में पेयजल की समस्या भी शुरू हो गई है. पूरा शहर पानी की सप्लाई के लिए गौला नदी और टयूबवेल पर निर्भर है, लेकिन गर्मियां शुरू होने के पहले ही इन दिनों गौला नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यहां पर जल संकट गहरा सकता है.

घटा गौला नदी का जलस्तर

हल्द्वानी के गौला नदी का जल स्तर काफी तेजी से कम हो रहा है, जिसकी वजह से इस बार मई-जून के महीने में पेयजल की समस्या हो सकती है, जिसके मद्देजनर जिलाधिकारी सविन बंसल ने गर्मियों में पेयजल किल्लत की समस्या से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके तहत उन्होंने पेयजल विभाग को अतिरिक्त बजट जारी किया है.

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि खनिज फाउंडेशन के जरिए जल संस्थान को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को ठीक करने के साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा सभी ट्यूबवेल में मोटर लगाने के साथ ही उसे दुरुस्त करने को भी निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र प्रश्नकाल: सवालों के आने का सिलसिला जारी, अभीतक 653 आए प्रश्न

उन्होंने जल विभाग को निर्देशित किया है कि जहां-जहां पेयजल की समस्या होगी वहां वाटर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाए. इसके अलावा गौला नदी के शीतला घाट तक आने वाले पानी को एकत्रित करने के लिए भी कहा गया है, जिससे नदी के पानी को इकट्ठा कर उसे ट्रीटमेंट के माध्यम से शहर को सप्लाई किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.