हल्द्वानी: शहर के बरेली रोड से रामपुर रोड को जोड़ने वाली मंडी सड़क पर पसरी गंदगी स्वच्छता अभियान को पलीता लगाती दिख रही है. हल्द्वानी नगर निगम सफाई के बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन सड़क किनारे लगे गंदगी के ढेर ने दावों की पोल खोल दी है. वहीं, नगर निगम कूड़े को उठाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. यहां तक की सड़क के दोनों ओर उप जिलाधिकारी के बड़े-बड़े निर्देशित बोर्ड लगाए गए हैं.
स्वच्छता के लिए केंद्र व राज्य सरकार वैसे तो प्रचार बहुत कर रही हैं, लेकिन गंदगी का ढेर दावों को आइना दिखा रहा है. हल्द्वानी के बरेली रोड से रामपुर रोड को जोड़ने वाली मंडी सड़क की तस्वीर कहानी खुद बयां कर रही है. बरेली रोड से रामपुर रोड को जोड़ने वाली बाईपास सड़क अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते सड़क के दोनों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. राहगीर जब इस सड़क से गुजरते हैं तो नाक पर रुमाल रखकर निकलते हैं.
पढ़ें-जलभराव की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात, मास्टर प्लान पर चल रहा कार्य
जिला प्रशासन और नगर निगम गंदगी के अंबार को देख कर भी अंजान बना हुआ है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का जिला प्रशासन और नगर निगम पलीता लगा रहा हैं. स्थानीय लोग गंदगी से निजात के लिए कई बार नगर निगम और प्रशासन को ज्ञापन भी दे चुके है. उसके बावजूद नगर निगम और जिला प्रशासन के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वहीं, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि ईटीवी भारत के माध्यम से उनके संज्ञान में मामला आया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता कर गंदगी को जल्द हटाया जाएगा.