रामनगर: गदरपुर पुलिस ने संरक्षित श्रेणी के पांच कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया.
थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी ने बताया कि गश्त के दौरान सकेनिया रोड उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक प्लास्टिक के कट्टे में संदिग्ध सामान लाता दिखाई दिया. शक होने पर पुलिस टीम जैसे ही उसके नजदीक जाने लगी आरोपी पुलिस को देख भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछाकर आरोपी को पकड़ लिया.
पढ़ें- युवक की पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
पुलिस ने आरोपी के पास से पांच संरक्षित श्रेणी के कछुओं को बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निर्दोष कुमार निवासी पदमपुर रामपुर बताया है. कछुओं को क्षेत्र की नदी से पकड़कर ला रहा था और दिनेशपुर क्षेत्र में बेचने जा रहा था. वहीं पकड़े गए कछुओं की कीमत 10 लाख से ऊपर आंकी जा रही है.