हल्द्वानी: फलों का राजा आम के साथ-साथ बाजारों में इन दिनों तरह- तरह के मानसून के फल आ चुके हैं. ऐसे में आप अगर अपनी सेहत बनाने के लिए फल खरीद रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. फलों को सूंघकर खरीदना आपकी आदत में शुमार है तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि, फल को सूंघने से या तो आप खुद कोरोना संक्रमित हो सकते हैं या आप दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप फल खरीद कर घर ले जा रहे हैं. तो खाने से पहले उसको गर्म पानी में अच्छी तरह से धो लें. जिससे कि कोरोना संक्रमण की संभावना न्यूनतम से न्यूनतम रहे. आइए जानते हैं डॉक्टरों की राय...
दरअसल, बाजारों में इन दिनों आम के साथ-साथ कई तरह के मौसमी फल आ चुके हैं. लोग अपना पसंदीदा फल खरीदने से पहले उसको सूंघकर उसकी स्वाद और क्वालिटी को देखते है, लेकिन अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं. डॉक्टरों की मानें तो फल को सूंघने से आप संक्रमित हो सकते हैं या दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं. क्योंकि बाजारों में जो लोग आ रहे हैं उसमें कौन व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, ये किसी को पता नहीं होता. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए फल को सूंघता है. तो फल के माध्यम से दूसरे में संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में आप फल को न सूंंघे.
ये भी पढ़ें: दिव्यांगों को नहीं मिल रहा बीमा पॉलिसी का लाभ, कंपनियों की मनमानी पर जवाब तलब
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती राणा के मुताबिक, लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और और सेहत को ठीक रखने के लिए फल खाना भी आवश्यक है, लेकिन अगर आप बाजार से फल लेकर आ रहे हैं,उ सको गर्म पानी में अच्छी तरह से धो लें. जिससे कि उसमें किसी तरह की कोई संक्रमण की संभावना न रहे.