रामनगर: बाजपुर कोतवाली में अधिवक्ता ने एक व्यक्ति पर दो लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बता दें कि, बाजपुर के वार्ड नंबर-5 निवासी अधिवक्ता वसीम ने कारोबार करने को लेकर उत्तर प्रदेश मुरादाबाद निवासी अनीश को 2 लाख रुपये की रकम दी थी. जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी अनीश द्वारा अधिवक्ता वसीम को काफी मुनाफा होने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन समय बीतने के बाद भी अधिवक्ता वसीम को कारोबार शुरू होता दिखाई नहीं दिया. जिसके चलते अधिवक्ता वसीम ने अनीश से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन अनीस द्वारा फोन नहीं उठाया गया और फोन बंद कर दिया गया. जिस कारण अधिवक्ता को ठगे जाने का एहसास हुआ.
पढ़ें: 18 दिसंबर से सुरई वन रेंज में शुरू होगी जंगल सफारी, CM धामी करेंगे उद्घाटन
जिसके बाद अधिवक्ता वसीम ने अनीश को खोजने का प्रयास किया. लेकिन अनीश का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.