नैनीताल: भूमिया धार क्षेत्र में हल्द्वानी से घर लौट रहे दो बाइक सवार चार युवकों पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. घायल युवकों को उपचार के लिए भवाली में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को छुट्टी दे दी गई है. वहीं गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.
नैनीताल में गुलदार का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. शहर से लगे खूपी गांव में चार लोगों पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया. वहीं चारों युवक जब घर लौट रहे थे, तभी गुलदार ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में प्रवीण कुमार (32), पंकज कुमार (30) व सागर कुमार (31) भवाली से घर की ओर लौट रहे थे, तीनों बाइक से घर जा रहे थे. गुलदार ने नेशनल हाईवे में हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार नवीन मनराल (49) पर भी झपट्टा मारकर घायल कर दिया.
पढ़ें-घायल गुलदार की नहीं बच सकी जान, रेंज कार्यालय पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
स्थानीय प्रदीप त्यागी ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.