हल्द्वानी: नैनीताल जिले की हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपए नकद नहीं लाने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में पति, सास, ससुर, ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली क्षेत्र हल्द्वानी की हरिपुर निवासी विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि गोविंद पुरम हल्दूचौड़ थाना लालकुआं निवासी प्रज्ज्वल कुमार रावत के साथ उसका विवाह 17 जनवरी 2019 को हुआ था. पीड़िता का कहना है कि शादी में परिजनों के द्वारा 20 लाख रुपये खर्च किये गये. इसके अलावा दहेज में सभी जरूरी सामान भी दिये गये.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF की पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, विदेशी ऑटोमेटिक वेपन बरामद
लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले होंडा सिटी कार और 10 लाख नकद की डिमांड करने लगे. इस बीच उसके साथ मारपीट भी की गई. इस बीच मारपीट की जानकारी भाई को दी गई जिसके बाद वह भाई के साथ 7 अप्रैल 2021 को मायके आ गई. इसके बाद पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन को शिकायत की. लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले मांग पर अड़े रहे. अब पीड़िता ने मामले पर ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि महिला की तहरीर पर उसके पति प्रज्ज्वल कुमार रावत, सास गौरा देवी, ननद हंसा देवी और ससुर लक्ष्मण सिंह रावत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.