ETV Bharat / state

कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव ना होने से छात्र खफा, सरकार को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम - कुमाऊं मंडल स्तर पर उग्र आंदोलन

छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर कुमाऊं विवि के पूर्व छात्र नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन के भीतर चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो कुमाऊं मंडल स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 3:59 PM IST

नैनीतालः कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने को लेकर पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ (Former student leaders of Kumaun University warns) हुंकार भरी है. नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 1980 से अब तक के छात्र नेताओं ने एक मंच पर एकत्र होकर राज्य सरकार से जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है.

नैनीताल राज्य अतिथि गृह सभागार में एकत्र हुए सभी पूर्व और वर्तमान छात्र नेताओं ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक रुवाली (Former Student Union President Deepak Ruwali) ने कहा कि सरकार राजनीति में अपना भविष्य बनाने वाले छात्र नेताओं के भविष्य को खत्म करने के वजह से चुनाव नहीं करा रही है.

पूर्व सांसद महेंद्र पाल (Former MP Mahendra Pal) ने कहा कि चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है. देश में कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव स्थगित किए गए थे. अब देश में कोविड से हालत पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं. देश में विधानसभा, लोकसभा और पंचायत चुनाव तक सरकार आयोजित करवा चुकी है. लिहाजा सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए. क्योंकि छात्रसंघ चुनाव कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का संवैधानिक अधिकार है.
ये भी पढ़ेंः दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं का भी नहीं हुआ फायदा, जनता इंटर कॉलेज का नहीं हुआ प्रांतीयकरण

लिंगदोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छात्रसंघ चुनाव आयोजित होते हैं. विवि द्वारा छात्र संघ चुनाव न करवाना लिंगदोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है. इस दौरान पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन के भीतर चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो नैनीताल से पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल की अगुवाई में कुमाऊं मंडल स्तर पर उग्र आंदोलन करेगें.

नैनीतालः कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने को लेकर पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ (Former student leaders of Kumaun University warns) हुंकार भरी है. नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 1980 से अब तक के छात्र नेताओं ने एक मंच पर एकत्र होकर राज्य सरकार से जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है.

नैनीताल राज्य अतिथि गृह सभागार में एकत्र हुए सभी पूर्व और वर्तमान छात्र नेताओं ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक रुवाली (Former Student Union President Deepak Ruwali) ने कहा कि सरकार राजनीति में अपना भविष्य बनाने वाले छात्र नेताओं के भविष्य को खत्म करने के वजह से चुनाव नहीं करा रही है.

पूर्व सांसद महेंद्र पाल (Former MP Mahendra Pal) ने कहा कि चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है. देश में कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव स्थगित किए गए थे. अब देश में कोविड से हालत पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं. देश में विधानसभा, लोकसभा और पंचायत चुनाव तक सरकार आयोजित करवा चुकी है. लिहाजा सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए. क्योंकि छात्रसंघ चुनाव कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का संवैधानिक अधिकार है.
ये भी पढ़ेंः दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं का भी नहीं हुआ फायदा, जनता इंटर कॉलेज का नहीं हुआ प्रांतीयकरण

लिंगदोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छात्रसंघ चुनाव आयोजित होते हैं. विवि द्वारा छात्र संघ चुनाव न करवाना लिंगदोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है. इस दौरान पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन के भीतर चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो नैनीताल से पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल की अगुवाई में कुमाऊं मंडल स्तर पर उग्र आंदोलन करेगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.