हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग मामले में एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर पर जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि प्रेमी पूर्व छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सुंदर आर्य है. उसने अपनी प्रेमिका के लामाचौड़ स्थित घर पर विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी अनुसार ढोलीगांव का रहने वाला सुंदर आर्य इन दिनों मुखानी थाना क्षेत्र के पीली कोठी में किराए पर रहता था. सुंदर आर्य का जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी. जिसकी वजह से गुस्से में उसने विषाक्त पदार्थ खाकर प्रेमिका के घर पर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी
फिलहाल मुखानी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है. वहीं, घटना की सूचना सुंदर के परिजनों को दे दी गई है. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.