रामनगर: बसई गांव के पूर्व प्रधान और ग्राम प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष शेखर चंद्र ने शुक्रवार को विकासखंड रामनगर परिसर में धरना दिया. शेखर चंद्र आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान ऊषा जोशी और उप प्रधान लीलाधर जोशी की सस्ते गल्ले की दुकाना है. शासनादेश के अनुसार प्रधान या उप प्रधान सस्ता गल्ला विक्रेता नहीं हो सकता. ऐसे में नियम अनुसार उनकी सस्ते गल्ले की दुकान को निरस्त करने की मांग है. यदि प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने 21 दिसंबर को ब्लॉक परिसर रामनगर में आत्मदाह की चेतावनी दी है.
शेखर चंद्र का आरोप है कि नियम अनुसार प्रधान या उप प्रधान सस्ता गल्ला विक्रेता नहीं हो सकता. इसको लेकर उन्होंने पहले भी संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी. बावजूद इसके जिला पूर्ति अधिकारी ने शासनादेश के तहत अभी तक उनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त नहीं किया.
शेखर चंद्र का आरोप ने कहा कि इस मामले में विभागीय अधिकारी भी शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं. शेखर चंद्र ने चेतावनी दी है कि यदि 21 दिसंबर तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आत्मदाह करेंगे और इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.