रामनगर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. रामनगर के वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनता को सिर्फ लूटने का काम किया है.
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार फेल हो गई है.साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी ने ये कहकर जीता था कि केंद्र में उसकी सरकार है और प्रदेश में भी उसकी सरकार बनने पर प्रदेश में तेज गति से काम होगा, साथ ही तेजी से विकास होगा. लेकिन, अब उनके विकास के काम ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मुनि की रेती नगर पालिका के लिए कूड़ा बना आय का साधन, कमाए 12 लाख रुपए
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार खनन, शराब, प्राधिकरण और जमीन के सर्किल रेट के नाम पर जनता को सिर्फ लूटने का काम कर रही है. उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण सहित सरकार के बनाए गए सभी जिला स्तरीय कारणों को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की हार से उत्तराखंड में कोई फर्क नहीं पड़ता और यहां 2022 में हम जीत रहे हैं.