हल्द्वानी: नैनीताल - उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सीएम व निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी दोबारा मैदान में उतार सकते हैं. वहीं इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी चुनाव न लड़ने का एलान कर राजनीति सरगर्मी बढ़ा चुके हैं. ईटीवी भारत संवाददाता भावनाथ पंडित ने जब पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी से चुनाव को लेकर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि 'तेल देखिए और तेल की धार देखिए' चुनाव में होता है क्या?
गौर हो कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी कह चुके हैं कि निवर्तमान सांसद को ही चुनाव लड़ाया जाएगा. वहीं पूर्व सीएम व निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल गांधी की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस का नेतृत्व गलत हाथों में है. राहुल गांधी जब तक पार्टी में रहेंगे कांग्रेस पर राहु और केतु का संकट लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के आगे विपक्ष बिल्कुल कमजोर है. जब पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव को लेकर उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि 'तेल देखिए और तेल की धार देखिए' चुनाव में होता है क्या?
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश हाईकमान ने पांचों निवर्तमान सांसदों को चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. वहीं निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी जनसंपर्क में लगे हुए हैं. कोश्यारी ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहती है. जनता ने मन बना लिया है और नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री बनेंगे.