नैनीताल: कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले में कुछ खामियां बताईं.
शुक्रवार को नैनीताल पहुंचे हरीश रावत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का समर्थन किया. हरदा का कहना है कि भले ही केंद्र के इस फैसले से कांग्रेस को नुकसान हो रहा हो लेकिन इस फैसले से देश का भला होगा और आने वाले समय में इसके कई फायदे देखने को मिलेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को एक बार कश्मीरियों से भी इस मामले में राय लेनी चाहिए थी.
बता दें कि विपक्ष के कई लोग अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर हंगामा कर रहे हैं तो वहीं हरीश रावत ने इसका समर्थन कर बीजेपी के इस फैसले की तारीफ की है, लेकिन इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार को 370 हटाने से पहले एक बार जम्मू-कश्मीर की जनता और वहां के जनप्रतिनिधियों से पूछना था, क्योंकि यह फैसला वहां की जनता के लिए ही लिया गया है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर से 370 हटाने की पहल सबसे पहले कांग्रेस के द्वारा ही की गई थी. जिस समय जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के तहत विशेष शक्तियां दी गईं, उस हालात के हिसाब से वो जरूरी था. वहीं उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार को बधाई भी दी.