हल्द्वानी: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा है. दुर्गापाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार इन 3 सालों में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्य भी आज भी अधूरे पड़े हैं. त्रिवेंद्र सरकार के राज में प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है.
पढ़ें- कब होगा त्रिवेंद्र सरकार का विस्तार, मुख्यमंत्री ने खुद दिया जवाब
दुर्गापाल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बाद तो करती है लेकिन आज प्रदेश किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. आलम ये है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है लेकिन कृषि उत्पादन भी घटा है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अब प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से जवाब मांगेगी. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से ऊब चुकी है, ऐसे में अब आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरे प्रदेश से सफाया निश्चित है.