ETV Bharat / state

कोरोना संकट में अव्यवस्थाओं के लिए पूर्व विस. अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार - former Assembly Speaker Govind Singh Kunjwal on Corona transition

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई, जिसके चलते मजदूर पैदल चलने को मजबूर हैं.

former-assembly-speaker-govind-singh-kunjwal-attacked-the-state-government
पूर्व विस. अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार
author img

By

Published : May 16, 2020, 4:32 PM IST

हल्द्वानी: मजदूरों के पैदल पलायन और सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. अव्यवथाओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिवसीय उपवास पर बैठकर प्रदेश और राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मजदूरों के पैदल चलने के दौरान हुए हादसे के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई, जिसके चलते मजदूर पैदल चलने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा मजदूरों के पास खाने को भोजन नहीं है, वे लगातार पैदल चलते हुए थक हार कर अपने गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकारें इनके बारे में नहीं सोच रही है.

पूर्व विस. अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पढ़ें- LOCKDOWN: उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी

कुंजवाल ने प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले प्रवासी अपने घर गांव वापस पुहंच रहे हैं. मगर सरकार ने उन्हें क्वारंटीन करने की कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसके कारण मजबूरन लोगों को होम क्वारंटीन करना पड़ रहा है. सरकार की इस अनदेखी से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

पढ़ें-प्रवासियों को राशन किट देने के आदेश, नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को क्वारंटीन करने की बात तो कह रही है, लेकिन पंचायत स्तर पर इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार ने इसके लिए पंचायतों को कोई बजट नहीं दिया है.

हल्द्वानी: मजदूरों के पैदल पलायन और सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. अव्यवथाओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिवसीय उपवास पर बैठकर प्रदेश और राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मजदूरों के पैदल चलने के दौरान हुए हादसे के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई, जिसके चलते मजदूर पैदल चलने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा मजदूरों के पास खाने को भोजन नहीं है, वे लगातार पैदल चलते हुए थक हार कर अपने गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकारें इनके बारे में नहीं सोच रही है.

पूर्व विस. अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पढ़ें- LOCKDOWN: उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी

कुंजवाल ने प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले प्रवासी अपने घर गांव वापस पुहंच रहे हैं. मगर सरकार ने उन्हें क्वारंटीन करने की कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसके कारण मजबूरन लोगों को होम क्वारंटीन करना पड़ रहा है. सरकार की इस अनदेखी से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

पढ़ें-प्रवासियों को राशन किट देने के आदेश, नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को क्वारंटीन करने की बात तो कह रही है, लेकिन पंचायत स्तर पर इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार ने इसके लिए पंचायतों को कोई बजट नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.