कालाढू़ंगीः तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहैनी रेंज में संतोषपुर के पास वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लाखों की अवैध खैर के नग सहित पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया. हालांकि तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे.
बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि टीम को छापेमारी के दौरान खैर की लकड़ियों के 40 नग बरामद हुए हैं. विभागीय अधिकारियों ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ेंः देहरादून में भी बर्ड फ्लू की आशंका, एसएसपी ऑफिस सहित डिफेंस कॉलोनी में मिले मृत कौवे
उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.