रामगनरः तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में तस्करों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया. जिससे सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हमले में विभाग का वाहन चालक भी घायल हो गया. इतना ही नहीं वन तस्कर यूकेलिप्टस से भरी टैक्टर ट्रॉली को छुड़ा ले गए. वहीं, इस घटना के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर रेंज के ज्वालापुर वन क्षेत्र में वन निगम की ओर से जंगल में यूकेलिप्टस के पेडों की लॉट काटी जा रही है. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि यूकेलिप्टस के पेडों की लॉट निकटवर्ती वन क्षेत्र इट्टोव्वा गांव के टाल में पड़ी हुई है. इस सूचना के आधार पर वन विभाग के रामनगर रेंजर देवेंद्र रजवार ने टीम के साथ ने देर रात छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
जब छापेमारी की गई तो इट्टोव्वा गांव के गुरुद्वारे के पास एक फार्म हाउस में यूकेलिप्टस की लकड़ी से भरी ट्रॉली को छिपाया गया था. वहीं, रेंजर देवेंद्र रजवार समेत वन कर्मियों की टीम ने ट्रॉली को ले जाने का प्रयास किया तो इसी दौरान 100 से ज्यादा वन तस्करों और महिलाओं ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः मांस में जहर मिलाया फिर गुलदार को मार डाला, खाल निकालकर बेचने निकला तस्कर गिरफ्तार
हमले में वन विभाग के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि, वाहन चालक गुरमीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं आरोपी वन तस्कर यूकेलिप्टस की लकड़ी से भरी टैक्टर ट्रॉली को वन विभाग की टीम से जबरन छीन कर अपने साथ ले गए. जिस पर वनकर्मी हाथ पर हाथ मलते रह गए.
वन विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ बाजपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है. -देवेंद्र रजवार, रेंज अधिकारी, रामनगर