ETV Bharat / state

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को किया गया नमन, बनाई गई वाटिका - Research Center Forest Officer Madan Joshi

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों की पहली बरसी पर उनकी याद में बनाई गई गलवान वाटिका में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर वन अनुसंधान केंद्र के क्षेत्राधिकारी मदन बिष्ट ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को किया गया नमन
गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को किया गया नमन
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:00 PM IST

हल्द्वानी: 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए झड़प में शहीद हुए जवानों को वन अनुसंधान केंद्र की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. उस झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. उनकी याद में हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने एक वाटिका तैयार किया था, जहां सभी शहीदों के नाम अंकित हैं. शहीदों के नाम पर यहां 20 पौधे भी लगाए गए हैं.

पहली बरसी पर याद किए गए जवान

एक साल पहले हुए चीनी सैनिक और भारतीय जवान के बीच झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी. इन शहीदों की याद में हल्द्वानी में वाटिका बनाई गई है.

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को पहली बरसी पर दी गई श्रद्धांजलि.

शहीद जवान

1-बी. संतोष बाबू, हैदरबाद

2-सूबेदार एन सोरेन, मयुरभंज

3-सुबेदार मनदीप सिंह, पटियाला

4-हवलदार के पलानी, मदुरै

5-हवलदार सुनील कुमार, पटना

6-हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ सिटी

7-सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर

8-दीपक कुमार, रेवा

9-सिपाही कुंदन कुमार ओझा, साहिबगंज

10-सिपाही राजेश कुमार, बीरंघम

11-सिपाही गणेश राम, कांकेड़

12-चंद्रकांत प्रधान, कंधमाल

13-सिपाही अंकुश, हमीरपुर

14-सिपाही गुरबिंदर, संगरूर

15-सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा

16-सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर

17-सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर

18-सिपाही अंकुश, हमीरपुर

19-सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली

20-सिपाही गणेश हंसदा

वन अनुसंधान केंद्र की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि
वन अनुसंधान केंद्र की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि.
गलवान शहीद वाटिका में किया गया जवानों को याद
गलवान शहीद वाटिका में किया गया जवानों को याद.

पढ़ें: पति ने पत्नी को पीट पीटकर किया अधमरा, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर

रेंजर, मदन जोशी ने दी जानकारी

वन अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी मदन बिष्ट ने बताया कि वाटिका की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है. वाटिका में तैयार किए गए सभी पौधे फलदार वृक्ष हैं.यही वन विभाग द्वारा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

हल्द्वानी: 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए झड़प में शहीद हुए जवानों को वन अनुसंधान केंद्र की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. उस झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. उनकी याद में हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने एक वाटिका तैयार किया था, जहां सभी शहीदों के नाम अंकित हैं. शहीदों के नाम पर यहां 20 पौधे भी लगाए गए हैं.

पहली बरसी पर याद किए गए जवान

एक साल पहले हुए चीनी सैनिक और भारतीय जवान के बीच झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी. इन शहीदों की याद में हल्द्वानी में वाटिका बनाई गई है.

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को पहली बरसी पर दी गई श्रद्धांजलि.

शहीद जवान

1-बी. संतोष बाबू, हैदरबाद

2-सूबेदार एन सोरेन, मयुरभंज

3-सुबेदार मनदीप सिंह, पटियाला

4-हवलदार के पलानी, मदुरै

5-हवलदार सुनील कुमार, पटना

6-हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ सिटी

7-सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर

8-दीपक कुमार, रेवा

9-सिपाही कुंदन कुमार ओझा, साहिबगंज

10-सिपाही राजेश कुमार, बीरंघम

11-सिपाही गणेश राम, कांकेड़

12-चंद्रकांत प्रधान, कंधमाल

13-सिपाही अंकुश, हमीरपुर

14-सिपाही गुरबिंदर, संगरूर

15-सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा

16-सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर

17-सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर

18-सिपाही अंकुश, हमीरपुर

19-सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली

20-सिपाही गणेश हंसदा

वन अनुसंधान केंद्र की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि
वन अनुसंधान केंद्र की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि.
गलवान शहीद वाटिका में किया गया जवानों को याद
गलवान शहीद वाटिका में किया गया जवानों को याद.

पढ़ें: पति ने पत्नी को पीट पीटकर किया अधमरा, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर

रेंजर, मदन जोशी ने दी जानकारी

वन अनुसंधान केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी मदन बिष्ट ने बताया कि वाटिका की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है. वाटिका में तैयार किए गए सभी पौधे फलदार वृक्ष हैं.यही वन विभाग द्वारा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:00 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.