कालाढूंगी: निहाल नदी में बीते कई दिनों से बगैर परमिट के अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है. जिसपर वन विभाग और एसओजी ने कार्रवाई करते हुए नौ ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में लिया है. वहीं, अब वन विभाग ने पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों की सीज करने की कार्रवाई में जुटा है. साथ ही अवैध खनन पर कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वन विभाग और एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए निहाल नदी में खनन कर रहे नौ ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया है. कालाढूंगी रेंज और एसओजी टीम की बड़ी कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया. एसओजी प्रभारी हरिशंकर सिंह रावत ने बताया कि प्रभागीय वन अधिकारी वीपी सिंह के निर्देशन में निहाल नदी में छापामारी की गई. जिसमें वन विभाग के तय समय से पहले नौ ट्रैक्टर ट्रॉलियोंं को नदी में देखा गया. जिनके पास खनन का परमिट भी नहीं था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी नौ ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर कालाढूंगी रेंज लाया गया.
पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, कहा- सोने का नाटक कर रहीं सभी पार्टियां
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि इन दिनों परमिट पर हक हकूक का आरबीएम दिया जा रहा है. लेकिन नौ ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पास परमिट नहीं था. जिनको रेंज कार्यालय पर लाया गया है. जिनपर विभागीय कार्रवाई जारी है.