रामनगर: वन विभाग में काम कर रहे सैकड़ों श्रमिक वेतन न मिलने से परेशान हैं. हालात ये हैं कि श्रमिकों के पास खाने-पीने से लेकर बच्चों की फीस देने तक के पैसे नहीं हैं. पांच महीने से वेतन न मिलने के कारण सैकड़ों श्रमिकों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई है.
श्रमिक यूनियन संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश कोईराला ने कहा कि हम सब श्रमिक वेतन न मिलने से पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं. उनकी समस्याओं को कोई नहीं सुन रहा है. ओमप्रकाश ने कहा जहां अभी लोगों को एडवांस दिया जा रहा है. वहीं, वन विभाग में श्रमिकों को पांच महीने से एक भी पैसा नहीं मिला है. जिससे अब सभी परेशान हैं.
पढ़ें- मां नंदा सुनंदा देवी महोत्सव में पंच आरती का है विशेष महत्व
ओम प्रकाश ने कहा के उच्चाधिकारियों से जब भी इस बारे में बात की जाती है तो वे बजट का रोना रोते हैं. उनका कहना है कि जब बजट आएगा तो श्रमिकों का वेतन दे दिया जाएगा. इसी आस में 5-6 महीने बीत गये. उन्होंने बताया कि आज कई लोगों को दुकानदारों ने उधार देना भी बंद कर दिया है. जिसके कारण श्रमिकों को ब्याज पर पैसे उठाने पड़ रहे हैं.