रामनगर: प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जंगली जीव-जन्तु आबादी का रुख कर रहे हैं. वहीं, बारिश और धूप निकलने पर उमस के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं. ताजा मामला रामनगर का है, जहां सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने आबादी क्षेत्र से 16 फीट लंबा कोबरा सांप रेस्क्यू किया है. जिसे देर रात वन विभाग की टीम की मदद से सुरक्षित जंगल में छोड़ा दिया गया.
गौर हो कि रामनगर के सिमलखलिया गांव में 16 फीट लंबा कोबरा दिखाई दिया. जिसकी सूचना लोगों ने सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चंद्रसेन कश्यप ने कोबरा को रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें-हर्षिल में रास्ता भटक नाले में फंसा दिल्ली का पर्यटक, ऐसे बची जान
बता दें कि कॉर्बेट पार्क के जंगल से सटे क्षेत्रों में गर्मी और बरसात में सरीसृप बाहर निकलते रहते हैं. बारिश में बिलों में पानी भरने, धूप निकलने पर उमस और भोजन की तलाश में अक्सर सांप बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र में दिखाई देते हैं. ऐसे में रामनगर क्षेत्र व उसके आसपास के इलाकों में सांपों का दिखाई देना या घर में घुस जाना आम बात है. वहीं, वन विभाग की टीम ने सांप को कब्जे में लेकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.