रामनगरः नैनीताल जिले में वन्यजीवों के साथ ही वन संपदा की भी तस्करी हो रही है. तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो वन विकास निगम के पातन लॉट से भी खैर की लकड़ी चोरी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जी हां, रामनगर के बैलपड़ाव क्षेत्र में तराई पश्चिमी टीम ने एक तस्कर को रंगे हाथ दबोचा है. जबकि, 5 लोग भागने में कामयाब रहे. मौके पर बरामद 6 बाइकों को टीम ने जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात 6 तस्कर खैर की लकड़ी चोरी करने के लिए वन विकास निगम के पातन लॉट में घुस गए. जिसकी भनक वनकर्मियों को लग गई. वन विकास निगम के रेंज अधिकारी संतोष पंत के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर सभी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन 5 तस्कर अपनी-अपनी बाइक छोड़ भागने में कामयाब रहे. जबकि, एक तस्कर वनकर्मियों के हत्थे चढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में भालू की पित्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग
बताया जा रहा है कि तस्करों ने वन विकास निगम के अंतर्गत प्लॉट संख्या 38 को अपना निशाना बनाया था. सभी तस्कर खैर की बेशकीमती लकड़ी के गिलटों को बाइक पर रख कर ले जाने की फिराक में थे, लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. मौके पर गिरफ्तार तस्कर का नाम सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा है. वो केलाबंदवारी का रहने वाला है. जिसे बाइक समेत चोरी की लकड़ी के साथ पकड़ा है.
वहीं, खैर की 25 क्विंटल लकड़ी भी बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब ₹2 लाख आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है. जबकि, बाइकों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है. उसके साथ ही भागे गए अन्य तस्करों की तलाश भी जारी है.