हल्द्वानी: गौला नदी से खनन कार्य जारी है, लेकिन इसके साथ ही अवैध खनन का खेल (illegal mining in gaula river) भी शुरू हो गया है. जिसे लेकर तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज लालकुआं की टीम ने अवैध खनन में लगे डंपर और ट्रक को पकड़ा है. हालांकि, चालक वाहन छोड़ मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार (Divisional Forest Officer Sandeep Kumar) ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाई जा रहा था. जहां एक ट्रक और डंपर को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ट्रक को लेकर भागने लगा. जहां वन विभाग की टीम ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग खत्म, 26 वन आरक्षी जल्द लेंगे चार्ज
वहीं, मौका पाकर चालक भाग खड़े हुए. चेकिंग के दौरान वाहन से खनन का वैध प्रपत्र (valid mining form) नहीं पाया गया. जिसके बाद ट्रक को सीज कर लालकुआं डोली रेंज वन परिसर में खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रक मालिकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत (Action under Forest Act) कार्रवाई की जा रही है.