हल्द्वानी: हल्दूचौड़ क्षेत्र में आतंक के पर्याय बने गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने बीते देर रात कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है. बताया जा रहा कि गुलदार एक निर्माणाधीन मकान में छुपा हुआ था. शनिवार को हल्दूचौड़ के दोलिया नंबर 2 गांव में गुलदार की धमक से दहशत फैल गई थी. जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए गुलदार को पकड़ लिया.
गौर हो कि गुलदार ने खेत में गए दादा पोते पर हमला बोल दिया था, जिसमें दादा और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद गुलदार के हमले की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में जुटी हुई थी.
गुलदार की धमक से खौफ में थे लोग: बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ के दिया दौलिया नंबर 2 निवासी 65 वर्षीय दयाकृष्ण चोपड़ा अपने 4 वर्षीय पोते के साथ खेत में गए हुए थे. जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने दादा व पोते पर हमला बोल दिया था. जिसमें दादा व पोते गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हमले के बाद गुलदार गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान में जाकर छुप गया था.
पढ़ें-हल्द्वानी में तेंदुए का आतंक, दिनदहाड़े दादा-पोते पर किया हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल
गुलदार पकड़े जाने से लोगों ने ली राहत की सांस: गुलदार को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया. गुलदार के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले गई है.