ETV Bharat / state

गांव में घुसा हिमालयन भालू, रेस्क्यू करने गई टीम पर किया हमला

रविवार की सुबह बजुन गांव की कुछ महिलाएं पास के जंगल में घास काटने गई थी. इस दौरान महिलाओं की नजर घायल भालू पर पड़ी. जिसे देख उनकी सांसें थम गई. महिलाओं ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने भालू का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. इस दौरान भालू ने वन विभाग के डॉक्टर समेत रेस्क्यू टीम पर कई बार हमला भी किया, लेकिन वन विभाग की टीम हमले से बच गई.

बजुन गांव में घुसे हिमालयन ब्लैक भालू का रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम.
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 12:00 AM IST

नैनीतालः बजुन गांव में अचानक एक हिमालयन ब्लैक भालू घुस गया. भालू को देख ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बमुश्किल ट्रेंक्यूलाइज कर इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा. रेस्क्यू के दौरान भालू ने कई बार वन विभाग की टीम पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

बजुन गांव में घुसे हिमालयन ब्लैक भालू का रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम.

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बजुन गांव की कुछ महिलाएं पास के जंगल में घास काटने गई थी. इस दौरान महिलाओं की नजर घायल भालू पर पड़ी. जिसे देख उनकी सांसें थम गई. महिलाओं ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर रामनगर कॉर्बेट पार्क और नैनीताल जू से रेस्क्यू टीमें बजुन गांव पहुंची. जिसके बाद भालू का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. इस दौरान भालू ने वन विभाग के डॉक्टर समेत रेस्क्यू टीम पर कई बार हमला भी किया, लेकिन वन विभाग की टीम हमले से बच गई.

ये भी पढ़ेंः इंसानियतः गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू


वहीं, नैनीताल जू की रेंजर ममता चंद ने बताया कि गांव में एक भालू के घुसने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रामनगर और नैनीताल की टीमों को अलर्ट कर मौके के लिए रवाना किया गया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ब्लैक हिमालयन भालू का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि भालू को रानीबाग भेजा जाएगा. जहां पर उसका इलाज किया जाएगा.

नैनीतालः बजुन गांव में अचानक एक हिमालयन ब्लैक भालू घुस गया. भालू को देख ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बमुश्किल ट्रेंक्यूलाइज कर इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा. रेस्क्यू के दौरान भालू ने कई बार वन विभाग की टीम पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

बजुन गांव में घुसे हिमालयन ब्लैक भालू का रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम.

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बजुन गांव की कुछ महिलाएं पास के जंगल में घास काटने गई थी. इस दौरान महिलाओं की नजर घायल भालू पर पड़ी. जिसे देख उनकी सांसें थम गई. महिलाओं ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर रामनगर कॉर्बेट पार्क और नैनीताल जू से रेस्क्यू टीमें बजुन गांव पहुंची. जिसके बाद भालू का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. इस दौरान भालू ने वन विभाग के डॉक्टर समेत रेस्क्यू टीम पर कई बार हमला भी किया, लेकिन वन विभाग की टीम हमले से बच गई.

ये भी पढ़ेंः इंसानियतः गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू


वहीं, नैनीताल जू की रेंजर ममता चंद ने बताया कि गांव में एक भालू के घुसने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रामनगर और नैनीताल की टीमों को अलर्ट कर मौके के लिए रवाना किया गया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ब्लैक हिमालयन भालू का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि भालू को रानीबाग भेजा जाएगा. जहां पर उसका इलाज किया जाएगा.

Intro:स्लग- रैस्क्य भालू

रिपोर्ट- गौरव जोशी

स्थान- नैनीताल

एंकर- नैनीताल के बजुन गावँ मे अचानक हिमालयन ब्लैक भालु घुसने से गावँ मे हडकंप मच गया,जिसके बाद गावँ वालो ने भालु के गावँ मे घुसने की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मे मौके पर पहुच कर भालु को रेस्क्यू करा और रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेजा,,,
रेस्क्यू के दौरान भालु ने वन विभाग के डाक्टर पर भी हमला बोल दिया जिसमे डाक्टर बाल बाल बच गया,,
आक्रामक होते भालु को देख कर वन विभाग की टीम मे भालु को ट्रेंक्यूलाइज करा और उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा।
         


Body:आपको बता दे की सवेरे जंगल मे घांस काटने गई महिलाओं ने घायल भालू को देखा जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया,, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रामनगर कॉर्बेट पार्क और नैनीताल जू की रैस्क्यू टीमें बजून पहुंची,,, और भालु का बमुस्किल रेस्क्यू करा,,,इस दौरान भालु ने वन विभाग के डाक्टर समेत रेस्क्यू टीम पर कई बार हमला भी करा,,लेकिन वन विभाग की टीम उसके हमले से बच गई,,




Conclusion:नैनीताल जू की रेंजर ममता चंद ने बताया की उन्हें गावँ मे भालु घुसने की सूचना मिली जिसके बाद रामनगर और नैनीताल की टीमों को अलर्ट कराकर मौके के लिए भेजा गया,,, टीम ने मशक्कत के बाद ब्लैक हिमालयन भालू को रैस्क्यू किया,,, भालू को रानीबाग भेजा जायगा है जहां उसका इलाज चलेगा ।

बाईट 1 - घनानंद फुलारा, ग्रामीण ।
बाईट 2- दुष्यंत शर्मा, वेटनरी डॉक्टर ।
बाईट 3 - ममता चंद, रेंजर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.