रामनगर: वन प्रभाग के अंतर्गत आउटसोर्स और उपनल में कार्यरत रामनगर के कोटा रेंज, कोसी रेंज, देचीरी, फतेहपुर, कालाढुंगी रेंज के अन्तर्गत 129 कर्मचारियों ने रामनगर डीएफओ कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया. डीएफओ दिगनाथ नायक का घेराव करते हुए कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी.
वन विभाग के आउटसोर्स और उपनल कर्मियों को नहीं मिला वेतन: आपको बता दें कि अभी वन विभाग में अधिकतर आउटसोर्स और उपनल कर्मचारियों के बलबूते ही वन विभाग के कई कार्य चाहे जंगलों की गश्त हो या चौकियों पर तैनाती हो आदि हो रहे हैं. लेकिन इन कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके चलते उनके सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं आज इन कर्मचारियों ने कहा कि हम आउटसोर्स और उपनल कर्मचारियो के रूप में वन विभाग में अपनी सेवायें दे रहे हैं. इसके बावजूद विगत 8 माह से उनको वेतन नहीं मिला है. इससे अपने पारिवारिक भरण-पोषण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी: उन्होंने कहा कि आज डीएफओ दिगनाथ नायक ने हमें 15 दिन का समय दिया है. अगर 15 दिनों में हमारी सैलरी नहीं आई तो हम सबको कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ेगा. इसकी पूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी. कर्मचारियों का कहना है कि हम काफी कठिन परिस्थितियों में विभाग के लिए जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं. हमारी जान पर हर समय खतरा बना रहता है. लेकिन विभाग को हमारी चिंता नहीं है.
डीएफओ ने क्या कहा? वहीं इस मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगनाथ नायक ने कहा कि हमारे द्वारा आउटसोर्स और उपनल में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन को लेकर उच्चधिकारियों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन कर्मचारियों की सैलरी उनके खातों में आ जाएगी. उन्होंने कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी, बिना फरियाद सुनें चलते बने मुख्यमंत्री