रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले उदयपुर चोपड़ा गांव में धान काट रहे वन विभाग के श्रमिक पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए रामनगर चिकित्सालय लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि कॉर्बेट पार्क से लगे आबादी वाले रामनगर क्षेत्र में वन्यजीवों की मूवमेंट होती रहती है. ऐसे में आज सुबह करीब 11 बजे ग्राम टांडा उदयपुर चोपड़ा गांव में खेत में धान काट रहे वन श्रमिक अली हसन (25 वर्षीय) पर गुलदार ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप घायल कर दिया. आनन-फानन में आपस मौजूद लोगों ने घायल को रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, CM ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन
वहीं, वन विभाग ने क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी को देखते हुए उच्चाधिकारियों से उसे पकड़ने की अनुमति मांगी है. ऐसे में अनुमति मिलते ही गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजड़ा लगा दिया जाएगा.