हल्द्वानी: साल 2020 की विदाई और नए साल का जश्न मनाने के लिए जंगलों और उसके आस-पास के विश्राम भवन, होटल, रिसोर्ट में पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के दृष्टिगत वन महकमें ने अलर्ट घोषित किया है. जिससे जंगल में रहने वाले जानवर सुरक्षित रहे, इसके लिए वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही पर्यटकों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है.
ये भी पढ़ें : ट्रेंचिंग ग्राउंड का धुआं लोगों के लिए बना जी का जंजाल
मुख्य वन जीव प्रतिपालक के आदेश पर वन कर्मियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि थर्टी फर्स्ट के दौरान शिकारी जंगल में वन्यजीवों को शिकार कर सकते हैं. ऐसे में शिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए, इसके अलावा वन चौकियों को भी निगरानी के लिए अलग से अलर्ट पर रखा गया है.