नैनीतालः सरोवरनगरी नैनीताल में वन विभाग पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने विभाग पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार धारचूला से नैनीताल घूमने आए युवक को वन विभाग ने तस्कर समझकर 2 दिन तक बंधक बनाकर रखा. जिसके बाद युवक की जमकर धुनाई की गई. पीड़ित युवक का नाम भास्कर सिंह बुंदयल है.
इस दौरान युवक को वन विभाग द्वारा थर्ड डिग्री टॉर्चर भी किया गया. किसी तरह युवक वन विभाग की गिरफ्त से निकलकर अपने परिजनों के पास पहुंचा और नैनीताल पहुंचकर राजस्व पुलिस को वन विभाग के खिलाफ तहरीर दी है.
इतना ही नहीं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा युवक को 2 दिन तक जंगल के रेस्ट हाउस में बंधक बनाकर भी रखा गया और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा युवक को थर्ड डिग्री भी दी गई. युवक ने बताया कि उसने नैनीताल के पंगूट और कुंज खड़क नामक पर्यटक स्थल के बारे में काफी सुना था और इन्हीं को देखने के लिए वह 5 नवंबर को नैनीताल के इन पर्यटक स्थलों पर पहुंचा, जिसके बाद कुंज खड़क के जंगल में घूमने चला गया और जब वापस लौटने पर वन विभाग के अधिकारी उसके ड्राइवर से पूछताछ करने लगे.
यह भी पढ़ेंः अचानक घर में लगी आग, सो रही बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
जिसके बाद अधिकारियों ने युवक को संदिग्ध तस्कर बताते हुए हिरासत में ले लिया और उसको जबरन तस्करी की बात कबूलने के लिए दबाव बनाने लगे. जब युवक ने अपने आपको तस्कर मानने से इंकार किया तो विभागीय अधिकारियों द्वारा युवक की जमकर पिटाई की गई. पिटाई के साथ ही उसके नाखून उखाड़ने की कोशिश भी की गई.
वहीं पूरी घटना के बाद किसी तरह युवक का ड्राइवर भागकर हल्द्वानी पहुंचा और उसने पूरी जानकारी युवक के परिजनों को दी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने नैनीताल के कुंज खड़क पहुंचकर युवक को अपने साथ ले आए. नैनीताल आने के बाद उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती पुलिस को सुनाई और मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर वन विभाग के खिलाफ तहरीर दी.
मामला राजस्व पुलिस का होने की वजह से पुलिस ने पीड़ित को राजस्व पुलिस के पास जाने के निर्देश दिए और पीड़ित ने राजस्व पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस के पटवारी अमित शाह ने पीड़ित पक्ष की एफआईआर दर्ज कर ली है और नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.