ETV Bharat / state

वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफर में धांधली का आरोप लगाया - उत्तराखंड वन विभाग

उत्तराखंड वन विभाग में कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर कुछ अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगा है. इस को लेकर वन दारोगाओं ने हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन किया और अपनी पूर्व जगह पर बहाली की मांग की है. मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 3:40 PM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों पश्चिमी वृत्त सर्किल में वन दरोगाओं के हुए ट्रांसफर के मामले में कर्मचारियों (Forest department employees) ने भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कंजरवेटर भवन के बाहर कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया (employees allege rigging in transfer) है. वन कर्मियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि जंगलों में काम करने वाले वन दरोगा ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन वनों के प्रशासनिक अधिकारी सांठगांठ और उत्पीड़न करते हुए नियम के विरुद्ध कई वन दरोगाओं का तबादला कर रहे (transfer in Haldwani) है.

वन कर्मियों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक स्तर पर दबाव बनाकर वन कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. वन कर्मियों पर पूर्व में प्रशासनिक कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन उसका उच्च स्तर पर उसका निस्तारण भी हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी दबाव और उत्पीड़न बनाकर पूर्व के मामले का हवाला देकर वन दारोगाओं को दूरस्थ जनपदों के क्षेत्रों में ट्रांसफर कर उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा हैं.
पढ़ें- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का शुभारंभ, खेल पॉलिसी में शामिल होगा मलखम्ब

हड़ताली कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के सभी बड़े अधिकारी हल्द्वानी में बैठे हुए हैं और उनका ट्रांसफर पोस्टिंग केवल हल्द्वानी में ही हो रहा है. लेकिन विभाग के उच्च अधिकारी द्वेष भावना के तहत वन कर्मियों को ट्रांसफर करने का काम कर रहे है.

कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन देते हुए आरोप लगाया कि भ्रष्ट अधिकारी अपने मन मुताबिक वन दरोगाओं से काम करवाना चाह रहे हैं, जहां नहीं करने पर उनका उत्पीड़न कर उनको ट्रांसफर करने का काम किया जा रहा हैं. वनकर्मियों ने कंजरवेटर भवन पर धरना प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि ट्रांसफर किए गए वन कर्मियों को तुरंत उसी जगह पर बहाली की जाए नहीं तो संगठन के बैनर तले बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

हल्द्वानी: बीते दिनों पश्चिमी वृत्त सर्किल में वन दरोगाओं के हुए ट्रांसफर के मामले में कर्मचारियों (Forest department employees) ने भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कंजरवेटर भवन के बाहर कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया (employees allege rigging in transfer) है. वन कर्मियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि जंगलों में काम करने वाले वन दरोगा ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन वनों के प्रशासनिक अधिकारी सांठगांठ और उत्पीड़न करते हुए नियम के विरुद्ध कई वन दरोगाओं का तबादला कर रहे (transfer in Haldwani) है.

वन कर्मियों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक स्तर पर दबाव बनाकर वन कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. वन कर्मियों पर पूर्व में प्रशासनिक कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन उसका उच्च स्तर पर उसका निस्तारण भी हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी दबाव और उत्पीड़न बनाकर पूर्व के मामले का हवाला देकर वन दारोगाओं को दूरस्थ जनपदों के क्षेत्रों में ट्रांसफर कर उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा हैं.
पढ़ें- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का शुभारंभ, खेल पॉलिसी में शामिल होगा मलखम्ब

हड़ताली कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के सभी बड़े अधिकारी हल्द्वानी में बैठे हुए हैं और उनका ट्रांसफर पोस्टिंग केवल हल्द्वानी में ही हो रहा है. लेकिन विभाग के उच्च अधिकारी द्वेष भावना के तहत वन कर्मियों को ट्रांसफर करने का काम कर रहे है.

कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन देते हुए आरोप लगाया कि भ्रष्ट अधिकारी अपने मन मुताबिक वन दरोगाओं से काम करवाना चाह रहे हैं, जहां नहीं करने पर उनका उत्पीड़न कर उनको ट्रांसफर करने का काम किया जा रहा हैं. वनकर्मियों ने कंजरवेटर भवन पर धरना प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि ट्रांसफर किए गए वन कर्मियों को तुरंत उसी जगह पर बहाली की जाए नहीं तो संगठन के बैनर तले बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.