ETV Bharat / state

कुमाऊं की इन तीन नदियों से पहली बार निकाला जाएगा उपखनिज - Haldwani Forest Department News

साल 2014 में भी खनन विभाग और वन विकास निगम ने इन नदियों से खनन शुरू करने की कवायद शुरू की थी. लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते खनन नहीं हो पाया था.

Haldwani News
कुमाऊं की इन तीन नदियों से पहली बार निकाला जाएगा उपखनिज.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:27 PM IST

हल्द्वानी: अगले खनन सत्र के लिए कुमाऊं के तीन और नदियों से खनन शुरू हो सकेगा. जिसकी तैयारियां खनन विभाग वन विभाग और वन विकास निगम द्वारा की जा रही है. कुमाऊं के निहाल, भाखड़ा और बौर नदी में पहली बार खाना शुरू किया जाएगा.

कुमाऊं की इन तीन नदियों से पहली बार निकाला जाएगा उपखनिज

जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि वन विभाग और वन विकास द्वारा जिस तरह से गौला नदी,कोसी नदी और नंधौर नदी से वर्तमान समय में खनन चल रहा है. उसी की तर्ज पर अब कुमाऊं मंडल की निहाल, बौर और भाखड़ा नदी में भी खनन का कार्य शुरू कराने की तैयारियां की जा रही है. खनन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र में खनन निकासी के लिए शासन को भेज दिया है. खनन अधिकारी रवि नेगी का कहना है कि अब केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद इन क्षेत्रों में अगले खनन सत्र से खनन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें-28 नवंबर से शुरू होगी रामनगर से जैसलमेर को ट्रेन

उन्होंने बताया कि इन तीनों नदियों से 35 लाख घन मीटर की खनन की चुगान किया जाना है. दरअसल, साल 2014 में भी खनन विभाग और वन विकास निगम ने इन नदियों से खनन शुरू करने की कवायद शुरू की थी. लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते खनन नहीं हो पाया था. ऐसे में शासन स्तर पर पूरी प्रक्रिया फाइनल हो चुकी है, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सत्र में खनन शुरू हो जाएगा.

हल्द्वानी: अगले खनन सत्र के लिए कुमाऊं के तीन और नदियों से खनन शुरू हो सकेगा. जिसकी तैयारियां खनन विभाग वन विभाग और वन विकास निगम द्वारा की जा रही है. कुमाऊं के निहाल, भाखड़ा और बौर नदी में पहली बार खाना शुरू किया जाएगा.

कुमाऊं की इन तीन नदियों से पहली बार निकाला जाएगा उपखनिज

जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि वन विभाग और वन विकास द्वारा जिस तरह से गौला नदी,कोसी नदी और नंधौर नदी से वर्तमान समय में खनन चल रहा है. उसी की तर्ज पर अब कुमाऊं मंडल की निहाल, बौर और भाखड़ा नदी में भी खनन का कार्य शुरू कराने की तैयारियां की जा रही है. खनन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र में खनन निकासी के लिए शासन को भेज दिया है. खनन अधिकारी रवि नेगी का कहना है कि अब केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद इन क्षेत्रों में अगले खनन सत्र से खनन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें-28 नवंबर से शुरू होगी रामनगर से जैसलमेर को ट्रेन

उन्होंने बताया कि इन तीनों नदियों से 35 लाख घन मीटर की खनन की चुगान किया जाना है. दरअसल, साल 2014 में भी खनन विभाग और वन विकास निगम ने इन नदियों से खनन शुरू करने की कवायद शुरू की थी. लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते खनन नहीं हो पाया था. ऐसे में शासन स्तर पर पूरी प्रक्रिया फाइनल हो चुकी है, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सत्र में खनन शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.