ETV Bharat / state

होली आते ही बाजारों में बिकने लगा 'मीठा जहर', नैनीताल में 12 सैंपल फेल - हल्द्वानी न्यूज

होली के मद्देनजर मिठाइयों की दुकानों पर मिलावट की संभावना को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. जहां पर टीम ने मिठाइयों के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा. वहीं, खाद्य विभाग की छापेमारी के दौरान कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए.

haldwani news
मिठाइयों में मिलावट
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:39 PM IST

हल्द्वानी/कालाढूंगीः त्योहारी सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है. जबकि, आगामी 9 और 10 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. जिसे देखते हुए टीम कई जगहों पर मिठाई की दुकानों में छापेमारी कर सैंपल जुटा रही है. साथ ही मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, नैनीताल जिले में बीते साल 172 सैंपलिंग की गई थी, जिसमें से 12 नमूने फेल पाए गए हैं.

हल्द्वानी

होली के मद्देनजर मिठाइयों की दुकानों पर मिलावट की संभावना को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लालकुआं में छापेमारी की. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद टम्टा ने लालकुआं में कई मिठाई की दुकानों से मिठाइयों के साथ गुझिया, पापड़, मैदा, जीरा की सैंपलिंग की. साथ ही नमूने लेकर जांच के लिए भेजा.

मिलावट को लेकर छापेमारी.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा ने बताया कि होली के मद्देनजर मिलावटी खोवा, मावा बाजार में पहुंचने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते कार्रवाई की गई है. वहीं, खाद्य विभाग की छापेमारी के दौरान कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के खौफ ने होली के रंग को किया फीका, बिक्री ना होने से व्यापारी मायूस

कालाढूंगी

कालाढूंगी और बैलपड़ाव क्षेत्र में मिठाई की दुकानों में खाद्य पूर्ति विभाग ने होली त्योहार के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर विभाग ने मिठाई के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा. इस दौरान खाद्य पूर्ति अधिकारियों ने अन्य खानपान की चीजें बेचने वालों का भी मुआयना किया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कालाढूंगी नंद किशोर ने बताया कि जन सामान्य के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. टीम लगातार सैंपल लेने की कार्रवाई कर रही है. कहीं से मिलावट का मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी/कालाढूंगीः त्योहारी सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है. जबकि, आगामी 9 और 10 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. जिसे देखते हुए टीम कई जगहों पर मिठाई की दुकानों में छापेमारी कर सैंपल जुटा रही है. साथ ही मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, नैनीताल जिले में बीते साल 172 सैंपलिंग की गई थी, जिसमें से 12 नमूने फेल पाए गए हैं.

हल्द्वानी

होली के मद्देनजर मिठाइयों की दुकानों पर मिलावट की संभावना को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लालकुआं में छापेमारी की. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद टम्टा ने लालकुआं में कई मिठाई की दुकानों से मिठाइयों के साथ गुझिया, पापड़, मैदा, जीरा की सैंपलिंग की. साथ ही नमूने लेकर जांच के लिए भेजा.

मिलावट को लेकर छापेमारी.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा ने बताया कि होली के मद्देनजर मिलावटी खोवा, मावा बाजार में पहुंचने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते कार्रवाई की गई है. वहीं, खाद्य विभाग की छापेमारी के दौरान कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के खौफ ने होली के रंग को किया फीका, बिक्री ना होने से व्यापारी मायूस

कालाढूंगी

कालाढूंगी और बैलपड़ाव क्षेत्र में मिठाई की दुकानों में खाद्य पूर्ति विभाग ने होली त्योहार के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर विभाग ने मिठाई के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा. इस दौरान खाद्य पूर्ति अधिकारियों ने अन्य खानपान की चीजें बेचने वालों का भी मुआयना किया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कालाढूंगी नंद किशोर ने बताया कि जन सामान्य के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. टीम लगातार सैंपल लेने की कार्रवाई कर रही है. कहीं से मिलावट का मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.