हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. कई जगहों पर नकली ड्राई फ्रूट का कारोबार की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हल्द्वानी के एक बड़े कारोबारी के गोदाम में छापा मारा, जहां भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट रखा था. खाद्य सुरक्षा की टीम ने ड्राई फ्रूट की सैंपलिंग कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी टम्टा ने बताया कि त्योहार के सीजन में मिलावटखोर नकली और गुणवत्ता विहीन खाद्य पदार्थों की सप्लाई शुरू कर देते हैं. टम्टा के मुताबिक, उनको सूचना मिल रही थी कि शहर में नकली ड्राई फ्रूट का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक कारोबारी के यहां छापा मारा है.
इस दौरान टीम ड्राई फ्रूट की गुणवत्ता और कारोबारी के लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही है. साथ ही सैंपलिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि ड्राई फ्रूट की गुणवत्ता को पता चल सके. उन्होंने बताया कि ड्राई फ्रूट गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- मनमोहक नजारा: चांदी सी चमक उठी नीति घाटी, सीजन की पहली बर्फबारी
इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में मिठाई की दुकान के अलावा सरसों के तेल की भी सैंपलिंग भी की गई है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में सहायता समूह द्वारा सप्लाई की जाने वाली पुष्टाहार में मूंगफली के दाने की भी सैंपलिंग की गई है.